
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
6 अप्रैल 2023
जिला सोलन के विकास खंड धर्मपुर के अंतर्गत आने वाली नाहरी पंचायत में विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में उदासी चल रही हैं। ग्रामीणों को कहना है की पंचायत द्वारा कोई कार्य नही करवाया जारा है। साथ स्थानीय निवासी केशव वर्धन , सुनील कुमार ,राजिंदर कुमार, केशव ( मोलू) मोहन लाल का यह भी कहना है की पंचायत भवन में कार्य के लिए आए सीमेंट के 80 बैग का उपयोग कही भी नही किया गया जिस के बाद वह सीमेंट के बैग सेट हो गए थे जिस को अब सड़क के नीचे दबा दिया गया हैं
जिस को उखाड़ कर यह देखा जा सकता है की सीमेंट के बैग उसी में है या नही हालांकि केशव वर्धन का यह भी कहना है की अगर सीमेंट के बैग सड़क के नीचे से नही निकले तो सड़क का कार्य वह खुद अपने खर्चें से करवाएंगे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





