
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
28 जनवरी 2023
सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप शुक्रवार को दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटरों के धरने में पहुंचे। सुरेश कश्यप ने कहा कि सरकार सीमेंट विवाद हल करने में सक्षम नहीं है तो वह हाथ खड़े कर दे, हम इस मसले को केंद्र सरकार से उठाएंगे भी और हल भी करवाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग अदाणी की भाजपा से नजदीकियां बता रहे हैं और कह रहे हैं कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार आने पर हिमाचल में ये उद्योग बंद किए गए, यह गलत है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार है। अदाणी का जितना कारोबार वहां है, उसके मुकाबले हिमाचल में पांच फीसदी भी नहीं है। सरकार को इस विषय पर गंभीरता दिखानी चाहिए। इस समस्या को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
कहा कि ट्रक ऑपरेटर कई दिन से आंदोलन कर रहे हैं। अंबुजा सीमेंट प्लांट ने कंपनी में ताला लगा दिया है। सरकार ताला खुलवाने में असमर्थ रही है। वह सांसद होने के साथ ट्रक ऑपरेटरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि स्वयं इस मसले में हस्तक्षेप कर इसे जल्द सुलझाएं। इससे पहले दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटरों ने रोष रैली निकाली और अदाणी समूह के खिलाफ नारेबाजी की।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





