
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 अप्रैल 2023
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के सराज इलाके के सराउगी स्कूल की कक्षाएं टेंट में और थाच खुटेहड़ स्कूल की कक्षाएं युवक मंडल के खस्ताहाल भवन में लगाई जा रही हैं। शिक्षा के स्तर में तमाम सुधार के दावे यहां खोखले साबित हो रहे हैं।
प्राथमिक पाठशाला सराउगी में पहली से पांचवीं तक 30 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
यहां इनको बैठने के लिए भवन नहीं है। पुराने भवन को तोड़कर नए भवन का निर्माण कछुआ गति से चल रहा है। इसके चलते इन दिनों बारिश में छात्रों को टेंट लगाकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है। बारिश के दिनों में छात्रों को खासी परेशानी हो रही है। बच्चे तेज बारिश में भीग जाते हैं और उनकी किताबें भी भीग रही हैं। यहां के एसएमसी प्रधान लीबी राम ने बताया कि नया भवन बन रहा है। अभी कक्षाएं बाहर लगानी पड़ रही हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





