सराहां में वामन द्वादशी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकार विक्की चौहान ने लोगों को झूमने पर किया मजबूर

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

28 सितंबर 2023

सराहां में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकार विक्की चौहान ने एक के बाद एक ऐसे पहाड़ी गाने प्रस्तुत किए कि जिस पर कुश्ती स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शक नाचने पर मजबूर हुए हो गए। मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विक्की चौहान व ममता भारद्वाज ने अपने गानों पर खचाखच भरे कुश्ती स्टेडियम में बैठे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या रात 12 बजे तक चली।जिसमें करीब एक दर्जन नामी कलाकारों द्वारा अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।स्टार कलाकार विक्की चौहान व ममता भारद्वाज के अलावा मदन झालटा ,सोनू इत्यादि कलाकारों ने भी हिंदी पहाड़ी गानों से दर्शन का खूब मनोरंजन किया दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी स्टार कलाकार विक्की चौहान ने ,दिलुडा ना मानियो मेरे जाना चूरपुडा,किंदी बठनो किन्दी चली तू,झुमके झुमके हो बांठनो तेरे झुमके झुमके, रोहडू जाना मेरी अम्मीय रोहड़ू जाना हों ,दरोगा जी इन छोटूओं को समझाओ आंदे जानदे सीटी मार दे,बोतल रह गई ठेके कोई नशा कर दे व टेंशन नहीं लेने का टेंशन तो देने का गोली मारो दुनिया को मस्त बाबा रहने गाकर खूब वाह वाह लूटी।

इससे पहले ममता भारद्वाज द्वारा, तेरी गलियां यह गलियां तेरी गलियां यूं ही तड़फाये तेरी गलियां,कजरा मोहब्बत वाला कजरे ने ऐसा डाला, धारो पांदे लगो कुकड़ी मामा गेंदुए रा खेलो, पानी री टंकी हो मोती राम पानी री टंकी हो,किशन वर्मा द्वारा हो सुमित्रा मिलने आए सामने बजारा हो सुमित्रा, तेरा मेरा प्यार यादिये बचपनोरा व सोनू द्वारा, दिल में ऐसी दिल पर सितारे लपेटे हुए जाने तमन्ना किधर जा रही हो व मदन झालटा द्वारा ऊंची धारों रा सोना नजारा सांवरा गांव री छोरी है आया पावना इत्यादि गानों पर लोगों का खूब मनोरंजन किया ।खचाखच भरे कुश्ती स्टेडियम में सैंकड़ों लोग लगातार घूमते रहे। इस दूसरी सांस्कृतिक कार्यक्रम में कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे।उन्होंने कहा कि सराहां में मनाया जाने वाला ऐतिहासिक वामन द्वादशी मिला लोगों की आस्था का प्रतीक है। इस मेले में दूर-दूर से लोग भगवान वामन वीर भगवान की के दर्शन करने व मेले का आनंद उठाने आते हैं । इस मौके पर एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव कुमार, दयाल प्यारी,तहसीलदार विपिन वर्मा,राजेश्वरी शर्मा व नीलम शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

Share the news