
खबर अभी अभी ब्यूरो सराहां
04 सितंबर,25
सराहां में आयोजित राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले को लेकर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने सराहां में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति है और यह राजनीति से ऊपर उठकर इसमें भाग लेना चाहिए। सराहां में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सराहां मेला शुरू हो गया है परंतु अभी तक लोगों को यह पता नहीं चल रहा है कि सराहां मेले के मुख्य अतिथि कौन होंगे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस राज्य स्तरीय मेले में किस तरह की व्यवस्था बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पच्छाद की एक नेता ने अपने फेसबुक एकाउन्ट में लिखा कि इस मेले के समापन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह आएंगे।यह भी जानकारी मिली है करीब 53 करोड़ की लागत से बनी पेयजल योजनाएं व सड़क मार्गों का उद्घाटन करेंगे परंतु उनका आरोप है कि जिन योजनाओं के उद्घाटन की सूची दी गई है उनमें से अधिकतर उठाऊ पेयजल योजनाएं या तो बनकर तैयार नहीं हुई है व आधी अधूरी है इसी तरह सड़कों का भी यही हाल है उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी सराहां सिविल अस्पताल को सो बेड का करने की अधिसूचना दोबारा जारी करने की मांग उठाई है। इसके अलावा सरा हां चंडीगढ़ सड़क को पिछले वर्ष भूरेश्वर महादेव में आए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा था कि उसे डबल लाइन किया जाएगा परंतु उसकी अभी तक डीपीआर बनाकर तैयार नहीं हुई है इसके अलावा सराहां विद्युत विभाग के डिवीजन की अधिसूचना जारी करने की भी मांग कर रही हूं। उन्होंने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई बरसात से आपदा के बाद किसी भी पंचायत में कोई भी धनराशि नहीं आई है। इसलिए वह मांग करती है कि इन पंचायत में धनराशि दी जाए ताकि जो सड़के पंचायत या लोक निर्माण के अंतर्गत आती है उन्हें खोलने में सहायता मिल सके। इस पत्रकार वार्ता में बलदेव भंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू, शिवकुमार गुप्ता, पच्छाद मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा, प्रकाश भाटिया,सुशील शर्मा,सूर्य प्रकाश शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.





