सराहां में वामन द्वादशी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में झूमे दर्शक

खबर अभी अभी
सराहां (देव राज शर्मा)
सराहां: राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या लोक कलाकारों के नाम रही। मशहूर गायक दलीप सिरमौरी ने अपने एक से बढ़कर एक गीतों से पूरा पंडाल झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके गीत “तेरी शांगरी कुल्लूए री देइये,” “ठंडे पानी रा नाला बलिए,” “मेरा सिरमौर बड़ा प्यारा,” “क्या देखते हो गौर से हम हैं सिरमौर से” आदि पर दर्शक देर तक थिरकते रहे।

सांस्कृतिक संध्या में ममता भारद्वाज ने “नाटी लगी मुजरे री,” “प्यारे सजना,” “हिमाचलो री छोरिये” जैसे गीतों से समां बांधा, वहीं कपिल शर्मा ने “ऊँचे बागो रे केले मोतिरामा,” “ठंडे पानिया के मजनू बेसो रे,” “मेरे रश्के क़मर” गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके अलावा रमेश करोच ने “सुखो दुखो रा तना रो बाना” और नीरू ने “घूमदी चली शिमला बाजारा” जैसे नाटियों से खूब तालियां बटोरीं।

कार्यक्रम में एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा, तहसीलदार प्रवीण कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सांस्कृतिक संध्या में खचाखच भरे पंडाल में दर्शकों ने हिमाचली संस्कृति और लोकगीतों का भरपूर आनंद उठाया।

Share the news