सराहां सिविल अस्पताल में डॉक्टर समेत एक दर्जन पद खाली

देवराज शर्मा
ब्यूरो प्रभारी सिरमौर
सराहां सिविल अस्पताल में डॉक्टर समेत एक दर्जन पद खाली पड़े हूए है।34पंचायतों के लोगों को लाभवन्तित करने वाले सराहां सिविल अस्पताल में 9 डॉक्टरों के एक फरमासिस्ट व दो स्वीपर के पद खाली होने के कारण क्षेत्र के लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है
पुरे सिविल अस्पताल में 11 में से दो डॉक्टर ही कार्यरत है। दिन रात स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डेपुटेशन पर दूसरी पीएचसी से डॉक्टर को बुला कर सिविल अस्पताल को चलाया जा रहा है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सराहां सिविल अस्पताल की।
स्वास्थ्य सुविधा किस तरह से प्रभावित हो रही है। गौरतलब हो कि सराहां सिविल अस्पताल से पच्छाद क्षेत्र की 34 पंचायतों के लोग तो लाभान्वित होते ही है परंतु नाहन रेणुका व कसौली विधानसभा क्षेत्र के साथ हरियाणा राज्य के लोग भी उपचार करने आते हैं परंतु डॉक्टर की कमी के कारण स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित हो रही है।विभाग द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पीएचसी से डॉक्टर को सराहां सिविल अस्पताल में डेपुटेशन पर बदल -बदल कर बुलाया जाता है डेपुटेशन पर दूसरे पीएचसी से डॉक्टर के आने के कारण उन क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही है क्योंकि वहां कोई भी डॉक्टर नहीं होते। रिकॉर्ड के अनुसार सराहां सिविल अस्पताल में डॉक्टर के 11 पद है जिनमें से अब मात्र दो डॉक्टर ही रह चुके हैं हाल ही में दो डॉक्टरों के स्थानांतरण हो गए हैं अब दो डॉक्टर 24 घंटे सेवाएं कैसे दे सकते हैं यह अपने आप में सोचने का विषय है जबकि यहां काफी मात्रा में मरीज उपचार करने आते हैं।सराहां पंचायत प्रधान सुरती चौहान, सराहां व्यापार मंडल के उप प्रधान कुणाल गर्ग,सराहां निवासी सुरेंद्र कुमार,नरेंद्र टुटेजा भूपेश शर्मा, देवांशु शर्मा व राजेंद्र कुमार ने बताया कि सराहां सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही है उन्होंने सरकार व विभाग से मांग की की शीघ्र ही खाली पड़े नो पदों को भरा जाए इसके अलावा फार्मासिस्ट व स्वीपर के पदों को भी भरा जाए ताकि सभी स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से चल सके।बीएमओ पच्छाद डॉ पुनीत शर्मा ने बताया कि सराहां सिविल अस्पताल में 11 डॉक्टर के पद सृजित है परंतु इनमें से दो डॉक्टर ही कार्यरत है उन्होंने कहा कि खाली पड़े पदों की सूची उच्च अधिकारी को भेज दी गई है इसके अलावा एक फार्मासिस्ट व दो स्वीपर के पद भी खाली है उसकी सूची भी अधिकारियों को भेज दी गई है।

Share the news