#सर्टिफिकेट व मेडल पाकर चहके सोलन और शिमला के होनहारों के चेहरे

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

22 जुलाई 2024

खबर अभी-अभी द्वारा “सितारे हिमाचल के “कार्यक्रम के तहत जिला सोलन और शिमला के 80 प्रतिशत से ऊपर 10+2 के 500 विद्यार्थियों को स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल द्वारा किया गया सम्मानित

वाकनाघाट जिला सोलन में सोमवार को खबर अभी अभी द्वारा आयोजित सितारे हिमाचल के सम्मान समारोह में 10+2 परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमे 70 स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया। जिसमे स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री सर्टिफिकेट व मेडल पाकर, चहके सोलन और शिमला के होनहारों के चेहरे ..बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। डॉ कर्नल धनीराम शांडिल द्वारा बच्चो को मेडल एवम् सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

 

 

 

 

 

इस मौके पर बाहरा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन गुरबिंदर सिंह बाहरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे खबर अभी अभी एवम् मुख्य सहयोगी के रूप में गगन हॉस्पिटल बद्दी व लॉर्ड महावीरा नर्सिंग कॉलेज नालागढ़, एसोसिएट्स सहयोगी बाहरा यूनिवर्सिटी शिमला हिल्स, सह-सहयोगी हिमालयन कॉलेज कालाअंब, हिमाचल हाऊस ( हमसे सस्ता कोई नहीं)जय ज्वाला स्टील, प्राइम स्टील,जय भारत सरिया, साबूटोर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के संयुक्त सहयोग से किया गया। जनमंच में 22 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड में इस वर्ष 80 %से अधिक अंक लाने वाले कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

 

 

 

 

 

इस विषय पर जानकारी देते हुए डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया की खबर अभी अभी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चो को प्रोत्साहन मिलता है और वह शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर होते है। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल, बाहरा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सरदार गुरबिंदर सिंह बाहरा, वाइस चांसलर सतबीर सिंह सहगल, रजिस्ट्रार विनीत कुमार, डायरेक्टर ऑफ़ जनरल आरएम भगत, डायरेक्टर एडमिशन एंड मार्केटिंग अनुराग अवस्थी, एसडीएम कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य, जिला अध्यक्ष शिव कुमार, जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव, ओपी शर्मा डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन जगदीश नेगी उपस्थित रहे।

Share the news