सर्वधर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड -2024 से नवाजी गयी सोलन की रूपिंन्द्र कौर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

15 फरवरी 2024

सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच द्वारा जिला बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय एकता अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राजीव कुमार द्वारा लाडली फाउंडेशन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता  रूपिंन्द्र कौर को सर्वधर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड -2024 से नवाजा गया। सर्व धर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री इशान अख्तर, राष्ट्रीय सचिव निर्मला राजपूत ने बताया कि सर्व धर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड के लिए लाडली फाउंडेशन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपिंदर कौर का चयन किया गया था ।

गौरतलब है की जिला सोलन के धर्मपुर निवासी  रूपिंन्द्र कौर पिछले कई वर्षों से सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने हेतु एवं खेलकूद एवं धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रही है और आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए पूरी दुनिया को संदेश दे रहे हैं। इसी कड़ी में सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच द्वारा रूपिंदर कौर को सर्वधर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड से सम्मानित किया गया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news