सलोगड़ा में विजेश्वर देव मेले की धूम, विशाल दंगल रहेगा आकर्षण का केंद्र

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

16 अक्तूबर 2024

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सलोगड़ा में विजेश्वर देव मेला बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जानकारी के अनुसार यह मेला 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र पारंपरिक ठोडा नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कबड्डी व दंगल रहेगा। इस मेले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल बतौर मुख्यमंत्री अतिथि पहुंचेंगे साथ ही विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार होंगे।

वही बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आज शुभारंभ होगा जिसमें मनीष कुमार व मनोज कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।यह कबड्डी प्रतियोगिता पंचायत के उपप्रधान भूपेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, मनीष कुमार, सीमा कश्यप, मंगलेश, सुमित, कंधर, कमल थापा द्वारा किया गया है वही कबड्डी में विजेता टीम को 15000 रुपए दिए इनाम दिए जाएंगे। और रनर अप टीम को 11000 रूपए दिए जाएंगे।

Share the news