सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में स्वेच्छा से दान करें : उपायुक्त

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

07 दिसम्बर 2023

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अरिंदम चौधरी ने जिले वासियों से आग्रह किया कि वह सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में ऐच्छिक रूप से धन दान करें। उन्होंने बताया कि यह धनराशि पूर्व सैनिक, अपंग सैनिक एवं उनके जरूरतमंद परिवारों को समय-समय पर आर्थिक सहायता के रूप में उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में हर वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पूरे भारतवर्ष में सैनिक व्यवसाय एवं बहादुरी के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश है। इस वीर भूमि के रणबांकुरों के बहादुरी और अदम्य साहस की गाथाएं भारतीय सेना के इतिहास पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल की दुर्गम परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में 7 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक इस पुण्य पर्व को कार्यान्वित किया जा रहा है । उन्होंने जिलावासियों से इस अवधि में स्वेच्छा से धनराशि दान करने का आग्रह किया है।

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

Share the news