
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 अप्रैल 2023
आज सांई इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया गया। नृत्य में भागीदारी और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 29 अप्रैल को यह दिवस मनाया जाता है। स्कूल ने अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाने के लिए कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थीयों ने सेमी क्लासिक, पंजाबी, नाटी आदि में प्रस्तुतियां दी, जो की सबका मन मोहने वाली थीं। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की वेशभूषा,प्रेसेंटेशन और परफेक्शन पर जजमेंट की गई।
यूद्धव, वेदांश,भूमि, प्रभास, हैविश,आइशी,लक्ष्य, परिन, विहान,सेजल, आहिल आदियों ने प्रस्तुतियां दी। इस तरह के कार्यक्रमों और उत्सवों के माध्यम से बच्चों में नृत्य में रूचि और आत्मविश्वास का विकास होता है। एक कला के रूप में नृत्य की बहुमुखी प्रतिभा और लोकप्रियता का जश्न मनाने के लिए स्कूल में समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है ।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





