साइबर अपराधियों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के नाम पर बनाया फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

30 जनवरी 2023

 

अधिकारियों और पूर्व भाजपा मंत्रियों के बाद अब साइबर अपराधियों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हैं। इसके बाद शातिर सोशल मीडिया पर राज्यपाल के नाम से पैसे मांग रहे हैं। राज्यपाल ने खुद फेसबुक पर लोगों से अपील की है कि वे इन फर्जी खातों को नजरअंदाज कर इन शातिरों के झांसे में न आएं।

राज्यपाल के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर पुलिस विभाग भी सतर्क हो गया है और अपराधियों की खोज में जुट गया है। शातिर का नाम-पता जानने के लिए फेसबुक प्रबंधन को पत्र लिखा है। उधर, एएसपी साइबर क्राइम भूपिंद्र नेगी ने बताया कि राज्यपाल के नाम से फर्जी खाते के मामले को लेकर फेसबुक को लिखित में पत्र भेजा गया है। इसमें साइबर अपराधी का नाम और पता बताने के लिए कहा गया है। साथ ही फर्जी खाते को ब्लॉक करने की बात कही है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news