साई संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ की सभी छात्राएँ हुईं चयनित, कॉलेज में खुशी की लहर,सोलन में एकमात्र नर्सिंग कॉलेज जिसका अपना अस्पताल




खबर अभी अभी ब्यूरो
सोलन, 29 अक्तूबर।
सोलन स्थित साई संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। संस्थान में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में जी.एन.एम. तृतीय वर्ष की सभी 31 छात्राएँ शानदार प्रदर्शन करते हुए नरेन्द्र मोहन हॉस्पिटल, दिल्ली में चयनित हुईं। यह इंटरव्यू 28 अक्टूबर को ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुआ।

सोलन क्षेत्र का यह एकमात्र नर्सिंग कॉलेज है, जिसके पास अपना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी है। यहाँ विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल प्रशिक्षण के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता। कॉलेज के चेयरमैन डॉ. संजय अग्रवाल और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सविता अग्रवाल स्वयं एमडी डॉक्टर हैं, जिससे विद्यार्थियों को उच्च स्तर की चिकित्सा शिक्षा और व्यवहारिक अनुभव दोनों प्राप्त होते हैं।

संस्थान में शैक्षणिक माहौल के साथ धार्मिक और नैतिक मूल्यों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। कॉलेज परिसर में स्थित साईं मंदिर में विद्यार्थी प्रतिदिन दर्शन करने जाते हैं, जिससे उनमें संस्कार, अनुशासन और सकारात्मक सोच का विकास होता है।

छात्राओं ने इंटरव्यू में आत्मविश्वास और दक्षता का परिचय देते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। इस अवसर पर डॉ. संजय अग्रवाल और डॉ. सविता अग्रवाल ने छात्राओं को बधाई दी और कहा कि यह सफलता संस्थान के लिए गर्व का विषय है।

कॉलेज की प्रिंसिपल दिव्या वर्मा, शिक्षिका मनीषा तनवर और मिस वैशाली शर्मा ने भी छात्राओं को उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के लिए सराहा।

साई संजीवनी परिवार ने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, रोजगार और नैतिक मूल्यों के समन्वय के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
Share the news