
#खबर अभी अभी*
30 अक्टूबर 2022
आज रविवार को “साउथवेल द वर्ल्ड स्कूल” में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक “एक ग्रह एक मौका” रखा गया था। विद्यालय के हर बच्चे ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। समारोह के माध्यम से छात्रों ने सभी को प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए जागरूक किया, जिससे पृथ्वी पर सभी जीव-जंतु, पेड़-पौधे जीवित रह सके। इस आयोजन के माध्यम से सभी को प्रदूषण की समस्या से अवगत कराया गया और पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों के मध्य जागरूकता पैदा करने के लिए अध्यापकों ने कुछ प्रभावी कार्यक्रमों का आयोजन किया। जैसे- नृत्य, नाटक, गीत-संगीत आदि।

छात्रों ने पुनचक्रण का उपयोग कर रचनात्मक तरीके से नई वस्तुओं की प्रदर्शनी की। इस समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त ‘श्रीमती कृतिका कुल्हारी’ ने शिरकत की। स्कूल के अध्यक्ष ‘श्री राजीव चोपड़ा’ एवं उप-अध्यक्षा ‘श्रीमती रश्मी चोपड़ा’ ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया। स्कूल के निर्देशक ‘श्री ऋषभ चोपरा’, कार्यकारी निर्देशक ‘श्रीमती स्निग्धा परिहार चोपड़ा’ एवं अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या ‘श्रीमती शशि जुल्का’ जी ने बताया कि हम सभी को पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता को सदैव बनाए रखने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
#खबर अभी अभी*






