
#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*
1 जुलाई 2024
जिला हमीरपुर में लगातार दूसरे दिन सात जगहों पर रेड
छानबीन पूरी करने के बाद जब्त दस्तावेज मोहरी लाख से सील
अब दस्तावेजों में खामियों पर पूछताछ को बुलाए जाएंगे कारोबारी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ हमीरपुर जिला के सात बड़े कारोबारियों के क्रय-विक्रय सहित अन्य रिकार्ड को गठरियों में भरकर रविवार को चंडीगढ़ ले गया। इसस पहले लगातार दूसरे दिन आयकर विभाग की टीमों ने जिला के सात कारोबारियों के कारोबार से संबंधित दस्तावेजों की छानबीन की। शनिवार सुबह हमीरपुर पहुंची आयकर विभाग की टीमें रात को होटल में ही रुकीं तथा रविवार सुबह के समय फिर कारोबारियों के कारोबार से सबंधित दस्तावेजों के रिकार्ड की जांच शुरू कर दी। शनिवार रात भर इन कारोबारियों की दुकानों तथा मकानों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों का पहरा लगा रहा।
क्रय-विक्रय से संबंधित रिकार्ड के बारे में कारोबारियों से पूछताछ भी की गई है। जिन दस्तावेजों के रिकार्ड का सही प्रमाण कारोबारी प्रस्तुत नहीं कर पाए, उस सारे रिकार्ड को आयकर विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। दस्तावेजों को फाइलों मे बांधकर आयकर विभाग ने मोहरी लाख से सील किया है, ताकि रिकार्ड पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके। गौरतलब है कि शनिवार को हमीरपुर जिला में सात जगहों पर एक साथ आयकर विभाग की टीमों ने रेड की थी। पंजाब तथा चंडीगढ़ की गाडिय़ों में पहुंची टीमों ने सुबह पांच बजे एक साथ सात कारोबारियों की दुकानों, गोदामों तथा घरों पर दबिश दे दी। कारोबारियों के पारिवारिक सदस्यों के मोबाइल तथा लैपटॉप अपनी कस्टडी में ले लिए थे। इसके साथ ही किसी व्यक्ति या रिश्तेदार से बात करने या मिलने की मनाही रही।





