साधु के भेष में लोगो की आस्था के साथ किया जा रहा खिलवाड़

#खबर अभी अभी कसौली ब्यूरो*

20 फरवरी 2023

हिंदू सनातन धर्म में पांच प्रकार के दानों का वर्णन किया गया है। ये पांच दान हैं, विद्या, भूमि, कन्या, गौ और अन्न दान। इन पांचो दानों का बहुत महत्व माना जाता है। लेकिन दान करते समय ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार का दान निस्वार्थ भाव से किया जाना चाहिए। हालांकि आज के युग में सनातन धर्म का मजाक बनाया जारा है।

कई लोगों ने धर्म के नाम पर अपने धंधे चलाए हुऐ हैं । घर घर जा कर भीक्षा मांग ने के चाकर में लोगो से ज़िद करके भगवान के नाम पर कई पेसो को ऐंठ लेते हे। यही बात कसौली के गड़खल में हुई 2 साधु बाबा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भीक्षा मांगते घूम रहे थे जहां लोगो की अपनी आस्था से उन साधु को अपनी श्रद्धा के अनुसार दान किया जिस के बाद व पानी पीने के लिए मांगते हैं साथ 2 3 बाते जैसे ( की अपने मन की बात किसी को नहीं बताना ,)( किसी भी काम को करो तो किसी को भी मात बताओ )
( गो दान करो ) यह बाते बोल कर धीरे धीरे अपनी मांगे बढ़ाने लगते हैं जिस से लोगो का विश्वास उठता जा रहा है। और इन लुटेरों के कारण सनातन धर्म भी पिछड़ता जा रहा है।

#खबर अभी अभी कसौली ब्यूरो*

Share the news