सावन माह में महाशिव रात्रि मेले का आनन्द लेंगे कुनिहार वासी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 जून 2023

सावन माह में कुनिहार के महाराजा पदम् सिंह स्टेडियम में महाशिव रात्रि मेले का आयोजन किया जा रहा है।मेले में लंदन ब्रिज,हवाई झूला,नाव झूला,क्रॉस झूला,ब्रेक डांस,ड्रेगन ट्रैन,भूत बंगला आदि में जंहा बच्चो सहित सभी को आनन्द आने वाला है,तो वन्ही मेले में दर्शक ऊंट की सवारी,एशिया की मशहूर सर्कस व काला जादू का भी लुत्फ उठाएंगे। बच्चो के डांस सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।

राज कुमार उर्फ पिंटू मलिक मेला प्रबंधक ने मीडिया से बातचीत में बताया,कि 1जुलाई से 28 जुलाई तक चलने वाले इस महाशिव रात्रि सावन मेले में हरियाणवी कल्चर में सभी दर्शकों का स्वागत होगा।मेले में लोगो के मनोरंजन के लिए झूलों के साथ साथ हिमाचली,हरियाणवी कल्चर से भी दर्शक रूबरू होंगे।मेले में शॉपिंग प्लाजा में लोग जंहा आसाम का बैम्बू फर्नीचर,सहानपुरी फर्नीचर, जयपुरी चूड़ी,राजस्थानी जूते चप्पल,लेडिस व जेंट्स गारमेंट्स सहित अन्य चीजों की खरीददारी कर सकेंगे,तो वन्ही फ़ूड प्लाजा पर सॉफ्टी,बॉम्बे की भेलपुरी,गोलगप्पे,चाउमीन,बर्गर सहित कई लजीज व्यंजनों का आनन्द लेंगे। इस मौके पर उनके साथ कुनिहार पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर भी साथ थे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news