
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*
30 जून 2023
सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में अग्निवीर भर्ती के दौरान पैसे देकर नौकरी दिलाने का झांसा देने को लेकर गिरफ्तार आरोपी की कॉल डिटेल को पुलिस विभाग जांच रहा है। इसके अलावा आरोपी के व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया अकाउंटों के अलावा बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह कांगड़ा पुलिस ने अग्निवीर भर्ती स्थल के पास संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता पर पंजाब निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया था। रवि कुमार पर आरोप था कि वह भर्ती स्थल पर शारीरिक दक्षता का परीक्षण देने आए युवाओं को सेना में नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसे पुलिस रिमांड पर लिया गया था। वहीं, अब पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी को दोबारा से न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन और पुलिस की रिमांड पर भेजा गया है। छानबीन में जुटी पुलिस टीम आरोपी के कॉल डिटेल को खंगाल रही है।
इसके अलावा आरोपी की अन्य गतिविधियों को भी पुलिस की ओर से खंगाला जा रहा है। आरोपी के बैंक खातों की जांच भी की जा रही है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आरोपी की इससे पहले भी कहीं अन्य भर्ती मामलों में भी संलिप्तता तो नहीं रही है। रिमांड पर चल रहे आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी के बैंक अकाउंट से लेकर कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट को खंगाला जा रहा है।
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*





