
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
23 सितंबर 2023
देशभर के साथ-साथ जिला सोलन में भी आजकल गणपति उत्सव धूमधाम से आयोजित हो रहा है सिद्धिविनायक सेवा संगठन सोलन द्वारा आयोजित द्वारा गणपति उत्सव का आज समापन होने जा रहा है सिद्धिविनायक सेवा संगठन ने आज सोलन बाजार में गणपति शोभायात्रा निकाली और उसके बाद गिरी गंगा में गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।
सिद्धिविनायक सेवा संगठन सोलन के सदस्यों ने बताया कि इस बार उनके द्वारा यह दूसरा गणेश उत्सव आयोजित किया जा रहा है आज पहले पूरे सोलन बाजार में गणपति शोभायात्रा निकाली जाएगी और उसके बाद गिरी गंगा में गणपति विसर्जन किया जाएगा उनका कहना है कि 7 दिन शूलिनी मंदिर परिसर में गणपति जी को स्थापित किया गया था और आज सुख शांति की कामना करते हुए गणपति विसर्जन होगा।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





