सिरमौर के आंजभोज में एक बार फिर बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी

#खबर अभी अभी सिरमौर ब्यूरो*

19 अगस्त 2024

Rain caused havoc in Sirmaur, flood water entered houses
सिरमौर जिला के आंजभोज क्षेत्र के तहत टोरु डांडा आंज में रविवार को मुसलाधार बारिश ने फिर तबाही मचाई है। यहां बारिश से रतुआ खड्ड में फिर से बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी खड्ड के आसपास कई घरों में घुस गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान बाढ़ का पानी स्थानीय लोगों काहन सिंह, जीत सिंह की गऊशाला और घर के बर्तन बहा ले गया। स्थानीय निवासी और वार्ड सदस्य संदीप चौहान ने लोगों को घर से बाहर निकालने में मदद की। हालांकि बाढ़ से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है मगर, घरों में रखा काफी सामान बह गया और बड़ी मात्रा में सामान खराब हो गया है।

बताते चले कि पिछले दिनों इसी खड्ड में आई बाढ़ में बह जाने से 48 वर्षीय अमान सिंह की मौत हो गई थी। यह दूसरी बार है जब रेतुआ खड्ड में बाढ़ आई है और भारी नुकसान हुआ है।
Share the news