सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र में सूखे की चपेट में आई कई फसलें

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

20 दिसंबर 2022

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र में लहसुन, मटर, गोभी, गेहूं, तुड़िया व बेमौसमी टमाटर व शिमला मिर्च जैसी फसलें भी सूखे की चपेट में आ गई है। पच्छाद इलाके के धारटीधार व घिनीघाड़ क्षेत्र की 20 पंचायतों में ये फसलें बड़े पैमाने पर उगाई जा रही हैं। इन पंचायतों के किसान वर्षा के सहारे ही अपनी फसलों का उत्पादन कर रहे हैं लेकिन इस बार लगातार सूखा पड़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

पच्छाद क्षेत्र के सराहां, बाग पशोग, सिरमौरी मंदिर, नैनाटिक्कर, साधना घाट, डिलमन, नारग, बनाहां धीनी, बजगा, बागथन, महलोग लाल टिक्कर, कथाड़, काटली, सुरला जनोट व बनी बखौली पंचायतों में लगी कई नकदी फसलें सूखे की चपेट में आई हैं जिस कारण क्षेत्र के किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। पच्छाद क्षेत्र निवासी सूर्य प्रकाश शर्मा, भूपेंद्र सिंह, ज्ञान गौतम, नरेश कुमार,राजवीर, तेजवीर शर्मा, राजकुमार व हुसन सिंह ने बताया कि इस बार किसान बीज के पैसे भी पूरे नहीं कर पाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही सूखा रहा तो किसानों को नुकसान हो सकता है।  लहसुन, मटर, गोभी, गेहूं, तुड़ियां व बेमौसमी टमाटर व शिमला मिर्च की फसल भी सूखा पड़ने के कारण प्रभावित हो रहीं हैं। कृषि विभाग के एसएमएस डॉ. एचएल आजाद पच्छाद इलाके में फसलें 25 फीसदी सूखे की चपेट में आई हैं। फसलों का निरीक्षण किया गया है, जिसकी रिपोर्ट जिला कृषि उपनिदेशक को भेज दी है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news