सिरमौर जिले के संगड़ाह में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत, चालक मौके से फरार

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 अप्रैल 2023

सिरमौर जिले के संगड़ाह में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसा वीरवार रात्रि को संगड़ाह हरिपुरधार मार्ग पर पेश आया, जहां डोम का बाग के समीप एक टिप्पर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

टिप्पर हरिपुरधार की ओर जा रहा था।डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने हादसे की पुष्टि करते की है।उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। तहसीलदार मदन शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news