सिरमौर में आयुष की मोबाइल यूनिट ने बढ़ाया स्वास्थ्य पहुंच, अब तक 1592 को मिला लाभ

ब्यूरो सिरमौर
28 जुलाई। हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के लोगों के समग्र कल्याण पर बल दे रही है और राज्य में पारंपरिक स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ और संरक्षित करने के विशेष प्रयास किए जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में कल्याण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला सिरमौर में आयुष विभाग के तहत चिकित्सा मोबाइल इकाई ( एम एम यू ) को संचालित किया जा रहा है। आयुष विभाग के तहत चिकित्सा मोबाइल इकाई वाहन का शुभारंभ दिसंबर, 2024 में हुआ था, जो विशेष रूप से जिले के ग्रामीण, दूरदराज और वंचित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए है। चिकित्सा मोबाइल इकाई आवश्यक दवाओं और प्रयोगशाला परीक्षणों के साथ पूरी तरह से सुसज्जित है, जिसमें आयुष चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट/कंपाउंडर, योग प्रशिक्षक और जागरूकता के लिए अन्य सामग्रियां भी हैं।
जिला के विभिन्न भागों में लगभग 30 एम एम यू शिविर आयोजित किए गए हैं। विशेष रूप से शिलाई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा मोबाइल इकाई शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अब तक जिला सिरमौर में 1592 लोगों ने एम एम यू शिविरों का लाभ उठाया है, जिनमें 497 पुरुष, 756 महिलाएं और 339 बच्चे शामिल हैं।
एमएमयू के माध्यम से प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाएं ओपीडी परामर्श, दवा वितरण, मूलभूत नैदानिक सेवाएं जैसे रक्तचाप, शुगर स्तर आदि हैं। इसके अतिरिक्त, जिले के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली और पारंपरिक प्रथाओं को अपनाने के लिए तथा जागरूक करने के लिए, स्वास्थ्य जागरूकता और योग सत्र भी शिविर के दौरान आयोजित किए जाते हैं। जिला आयुष कार्यालय, सिरमौर द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शिविर में व्यक्तियों की जांच के पश्चात रोगियों की नियमित निगरानी और फीडबैक भी आयुष अधिकारियों द्वारा ली जाए।
इसके अलावा, आयुष कार्यालय द्वारा दैनिक रोगी रिकॉर्ड, दवा उपयोग और सेवा वितरण डेटा भी बनाए रखा जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग जिले के दूरदराज और वंचित क्षेत्रों में लोगों को पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को उनके घर-द्वार पर पहुंचाकर सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एम एम यू कैम्प जिले के लोगों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हो रहे हैं

Share the news