
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने किया उद्घाटन, 10 पंचायतों को मिली आपातकालीन प्रतिक्रिया किट
खबर अभी अभी
देव राज शर्मा (ब्यूरो सिरमौर)
24 अक्टूबर,25
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने सिरमौर जिले में पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (PERC) योजना का शुभारंभ किया। यह पहल “समर्थ 2025” कार्यक्रम के अंतर्गत “आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं स्थानीय स्तर पर समन्वय सुदृढ़ीकरण” अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इस अवसर पर दस चयनित ग्राम पंचायतों — बकरास, जरवा जुनैली, वासनी, सतौन, शिवपुर, लुधियाना, नौहराधार, कोटला बांगी, करगानु और कौलावालाभूड — के प्रतिनिधियों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की ओर से आपातकालीन प्रतिक्रिया किट (ERK) प्रदान की गई। इन किटों का उपयोग आपदा या आपात स्थिति में प्रशासन के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्यों के लिए किया जाएगा।
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने बताया कि सिरमौर की सभी 259 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक केंद्र को आवश्यक आपदा प्रबंधन सामग्री जैसे रस्सी, हेलमेट, स्ट्रेचर, सर्च लाइट, दस्ताने, रेनसूट, सीढ़ी, प्राथमिक चिकित्सा किट और अन्य बचाव उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा।
इसके साथ ही जिले में 21 आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 7 उपमंडल, 9 तहसील और 5 उप-तहसील स्तर पर केंद्र शामिल होंगे। उपायुक्त ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत बनाना और आपात स्थिति में त्वरित एवं समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है, जिससे जनहानि एवं संपत्ति की क्षति को न्यूनतम किया जा सके।
इस अवसर पर डीडीएमए की प्रतिनिधि अनीता ठाकुर (ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग कोऑर्डिनेटर), अरविंद चौहान (डॉक्युमेंटेशन कोऑर्डिनेटर) तथा डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का स्टाफ उपस्थित रहा।





