सिरमौर में 154 नशीले कैप्सूल – टेबलेट सहित 15,400 नगदी के साथ एक धरा

#खबर अभी अभी पांवटा साहिब ब्यूरो*

11 जुलाई 2024

पुलिस थाना माजरा की टीम ने धौलाकुआं में हरियाणा के एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल और टेबलेट समेत नकदी के साथ हिरासत में लिया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने ND&PS ACT में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई अमल में लाई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धौलाकुआं में अक्षा नाम से दांतों की लैब चलाने वाले मोहम्मद राकिब निवासी चुहडपुर कलां, डाकघर मलिकपुर खादर, तहसील छछरौली, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के कब्जे से 104 नशीले कैप्सूल, 50 नशीली टेबलेट और 15,400 रुपये की राशि बरामद की।

डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में अभियोग दर्ज किया गया है. पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.

Share the news