
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
19 अक्तूबर 2024
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में प्रेस बनाने वाले उद्योग सनस्टार और सिसका एलईडी लाइट्स प्राइवेट लिमिटेड पुणे और महाराष्ट्र के बीच लेनदेन विवाद मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नाहन ने सिसका एलईडी लाइट्स के प्रबंधक निदेशक के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं।
सन स्टार उद्योग कालाअंब ने दो साल पहले सिसका एलईडी लाइट्स के खिलाफ नाहन में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। तब से लेकर अब तक सिसका के प्रबंधक निदेशक गोबिंद जीवन और राजेश जीवन निवासी पुणे महाराष्ट्र न्यायालय में पेश नहीं हुए।





