#सीएमओ सोलन डॉ राजन उप्पल ने संभाला एमएस अतिरिक्त का कार्यभार।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

13 मई 2024

सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल सबसे बड़ा अस्पताल है यहां रोजाना हजारों की संख्या में ओपीडी होती है सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में एम एस की कुर्सी पर फिलहाल अभी अतिरिक्त कार्यभार के रूप में सीएमओ डॉक्टर राजन उप्पल को चार्ज दिया गया है। ।अभी आचार संहिता लगे होने के कारण एमएस के पद पर किसी की नियुक्ति करना संभव नहीं है इसीलिए फिलहाल अतिरिक्त कार्यभार राजन उप्पल को दे दिया गया है।

वही सीएमओ राजन उप्पल ने भी चार्ज संभालते हुए कड़ा रुख अपनाया है उनका कहना है कि वह मरीज के साथ कुछ भी कंप्रोमाइज नहीं होने देंगे। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने डॉक्टर और नर्स इसकी एक बैठक बुलाई थी जिसमें उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की कोताही न बढ़ती जाए और अगर कोताही का कोई मामला सामने आता है तो उसे पर कार्यवाही की जाएगी।

Share the news