सीपीएस बनाकर सरकारी खजाने पर क्यों डाला जा रहा बोझ : बिक्रम ठाकुर

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

10 जनवरी 2023

 

कांगड़ा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार एक के बाद एक जनविरोधी निर्णय जनता पर थोप रही है। उन्होंने कहा कि जनता के लिए खोले गए संस्थानों को बंद करना, कर्ज लेने की लिमिट बढ़ाना, डीजल के दाम बढ़ाना, बिना मंत्रालय के तीन को कैबिनेट रैंक देना और कैबिनेट मंत्रियों के अलावा 6 मुख्य संसदीय सचिव बनाना क्या यही है कांग्रेस का वो व्यवस्था परिवर्तन जिसका राग हिमाचल की जनता पिछले एक महीने से सुन रही थी।

जनता के लिए खोले गए संस्थानों को फिजूलखर्ची बताकर बंद करने वाली कांग्रेस सरकार को हिमाचल के संसाधनों की कितनी चिंता है, वह इस बात से पता चलता है कि पहले तो उसने मंत्रिमंडल विस्तार से पहले अपने तीन-तीन चहेतों को कैबिनेट रैंक दे दिया। फिर मंत्री पद न मिलने से कोई रूठ न जाए इसके लिए 6 सीपीएस बना दिए।

पूर्व मंत्री ने सवाल उठाया कि सीपीएस के पास जब कोई शक्तियां ही नहीं हैं, तो वे किसी तरह का निर्णय नहीं ले सकते। सीपीएस बनाकर सरकारी खजाने पर क्यों बोझ डाला जा रहा है? कांग्रेस सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ाकर इसे तीन रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया। फिजूलखर्ची के लिए पैसा जुटाने के लिए कांग्रेस आगे भी जनता को टैक्स और कर्ज के बोझ पर दबाती चली जाएगी।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news