सीमेंट ढुलाई भाड़े का विवाद निपटने के साथ ही दाड़लाघाट में लौट आई रौनक

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

23 फरवरी 2023

सीमेंट ढुलाई भाड़े का विवाद निपटने के साथ ही दाड़लाघाट में रौनक लौट आई है। अदाणी समूह के प्लांट में उत्पादन शुरू होने के दूसरे दिन बुधवार को हिमाचल समेत बाहरी राज्यों के लिए 700 से अधिक ट्रक लोड होकर निकले। 450 के करीब ट्रक क्लिंकर और 250 से अधिक ट्रक सीमेंट लोड कर रवाना हुए। सीमेंट की यह सप्लाई हिमाचल के विभिन्न जिलों समेत पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के लिए भेजे गए।जानकारी के अनुसार सीमेंट ढुलाई के लिए तड़के 5:00 बजे से ही ट्रकों ऑपरेटरों को डिमांड आनी शुरू हो गई थी। सुबह 10:00 बजे तक ही कंपनी से 400 से अधिक ट्रक लोड कर दिए गए थे। ट्रक ऑपरेटरों की विभिन्न सोसायटियों ने डिमांड के अनुसार ट्रक कंपनी में भेजे। इसी के साथ दो माह से अधिक समय तक बंद प्लांट में अब सीमेंट का उत्पादन रूटीन में आ गया है। कंपनी वीरवार से उत्पादन और अधिक बढ़ाएगी।

बुधवार को बाजार की अधिकांश दुकानें खुली रहीं। इसके अलावा डीजल पंपों पर भी तेल भरवाने के लिए ट्रकों की आवाजाही दिनभर चलती रही। कुछ ट्रक ऑपरेटरों ने अपने ट्रकों का काम भी करवाया ताकि कंपनी से डिमांड आने से पहले वह ट्रकों की सर्विस पूरी करवा लें। लैंड लूजर सोसायटी के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि अंबुजा प्लांट में सीमेंट उत्पादन शुरू हो चुका है। क्लिंकर भी तेजी से बनाया जा रहा है। बुधवार को कंपनी से करीब 700 ट्रक हिमाचल समेत बाहरी राज्यों के लिए लोड हुए। अब लगातार ट्रक ऑपरेटरों को डिमांड आ रही है। तीन से चार दिन में सभी ट्रकों को प्लांट से काम मिल जाएगा।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news