
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
28 जनवरी 2023
माल भाड़ा ढुलान और अंबुजा सीमेंट उद्योग का ताला खुलवाने की मांग को लेकर दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटरों का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को 45वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान ट्रक ऑपरेटरों ने एक बार फिर दाडलाघाट में रैली निकालते हुए अडानी समूह के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। 45 दिनों से सीमेंट कंपनी प्रबंधन के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर्स लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इनके संघर्ष में सांसद सुरेश कश्यप भी शामिल हो चुके हैं।
आज रैली में शामिल सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मसले को सुलझाने के लिए असमर्थ दिख रही है। बीते दिन मुख्यमंत्री ने कहा था कि एक दिन के अंदर इस उद्योग को खुलवाने का फैसला ले लिया जाएगा और उद्योग मंत्री ने भी दो दिनों के भीतर इस मसले को सुलझाने का भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया है। इस संबंध में वह सोमवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और वह उनसे लगातार अपडेट भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी इस गंभीर समस्या को उठाएंगे और जल्द से जल्द इस विवाद का जो भी हल होगा, उसे निकालने की कोशिश करेंगे।
सांसद ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार सीमेंट उद्योग से जुड़े विवाद को हल करने में सक्षम नहीं है तो वह अपने हाथ खड़े कर दें तो हम इस मसले को केंद्र सरकार से उठाएंगे भी और हल भी करवाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग अडानी की भाजपा से नजदीकियां बता रहे हैं और कह रहे हैं कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार आने पर हिमाचल में ये उद्योग बंद किए गए, ऐसा नहीं है। राजस्थान में या छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार है, अडानी का जितना कारोबार वहां है, उसके मुकाबले तो हिमाचल में 5 फीसदी भी नहीं है और सरकार को इस विषय पर गंभीरता दिखानी चाहिए। इस समस्या को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऑपरेटर्स कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। अंबुजा सीमेंट उद्योग पर प्रबंधन की ओर से ताला लगा दिया गया है, लेकिन सरकार अभी तक इस ताले को खुलवाने में पूरी तरह से असमर्थ रही है। उन्होंने कहा कि वह ट्रक ऑपरेटरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस तालाबंदी को खुलवाने को लेकर नाकामयाब हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि स्वयं इस मसले में हस्तक्षेप कर मसले को जल्द से जल्द सुलझाएं।
इस मौके पर एडीकेएम के पूर्व प्रधान बालक राम शर्मा, हेमराज ठाकुर, नीलम भारद्वाज ने अंबुजा चौक में ट्रक ऑपरेटरों को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल, मंडल अध्यक्ष भाजपा अर्की डीके उपाध्याय, राकेश गौतम, ओपी गांधी, नरेंद्र हांडा, ओपी महाजन, संतोष शुक्ला, जय सिंह सहित अन्य ऑपरेटर मौजूद रहे।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





