
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो *
16 नवम्बर 2024
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सुंदरनगर नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग छात्रा अंजना की आकस्मिक मृत्यु एवं दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के संदर्भ में निष्पक्ष जांच करने के लिए डीएसपी (मण्डी) को ज्ञापन सौंपा।
विद्यार्थी परिषद ने अंजना की मृत्यु के संबंध में विस्तृत और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। विद्यार्थी परिषद के अनुसार इस घटना ने पूरे क्षेत्र में गहरी शोक और आक्रोश की भावना उत्पन्न कर दी है। इसमें हमारी मुख्य मांग है कि घटना की गहन जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द न्यायालय के समक्ष लाया जाए। पीड़ित के परिवार को पर्याप्त मुआवजा और सरकारी सहायता प्रदान की जाए और छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।





