
सुंदरनगर।
पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शिमला निवासी दो युवकों को 685 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ASI दौलत राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हंस राज तथा आरक्षी कुलदीप व सतीश कुमार द्वारा पुँघ क्षेत्र में की गई नाकाबंदी के दौरान की गई।
पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान मंडी की ओर से आ रही एक कार (नंबर DL3CDD8275) को जांच के लिए रोका गया। वाहन में सवार चालक से जब कागजात मांगे गए तो वह घबरा गया और टाल-मटोल करने लगा। संदेह के आधार पर जब वाहन की तलाशी ली गई तो कार के डैशबोर्ड से 685 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।
आरोपियों की पहचान:
गौरव वर्मा, पुत्र चंद्र वर्मा, निवासी देव कुंज, केलटी, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश
निखिल ठाकुर, पुत्र उदय ठाकुर, निवासी VPO बयूलिया, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि चरस की आपूर्ति कहां से की गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था।





