
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
28 जनवरी 2023
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में चल रहे गुप्त नवरात्रों के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कुलदीप सिंह पठानिया मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने यहां विधिवत पूजा-अर्चना कर मां ज्वाला का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल देवी-देवताओं की भूमि है और मां के आशीर्वाद के बिना कोई भी कार्य शुरू करना व उसमें सफल होना असंभव है।
उन्होंने कहा कि मां की पवित्र ज्योति कई वर्षों से साक्षात दर्शन दे रही है, जो अपने आप में चमत्कार से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार का बनना और उन्हें जो भी पदभार मिला है, वह सब मां की कृपा से संभव हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बेहतर काम कर रही है। जनता के साथ जो भी वायदे किए गए, उन्हें पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की जनता की भलाई के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम मनोज ठाकुर ने उन्हें मां की चुनरी व मां ज्वाला की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। इस मौके पर डीएसपी चंद्रपाल सिंह, नगर परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक चौहान, नीरज शर्मा, सुरेंद्र काकू भी मौजूद रहे।





