
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
28 फरवरी 2023
सुक्खू मंत्रिमंडल की तीसरी बैठक बुधवार को बुलाई गई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में यह बैठक राज्य सचिवालय में होगी। इसमें कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र की गारंटियों पर चर्चा सहित कई अहम निर्णय होंगे। पुरानी पेंशन योजना के दिशा-निर्देशों के बारे में भी इसमें चर्चा हो सकती है। इसके अलावा महिलाओं को 1500 रुपये मासिक देने और एक लाख युवाओं को एक साल में रोजगार देने के मामले में भी निर्णय हो सकते हैं। आगामी बजट सत्र में पेश होने वाले विधेयकों के ड्राफ्ट पर भी चर्चा हो सकती है। राज्य में सिंगल विंडो में 40 नए उद्योगों को मंगलवार को मंजूरी मिलेगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली सिंगल विंडो बैठक में कुल 2,000 करोड़ के निवेश को स्वीकृति दी जानी है। इन उद्योगों को मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश के करीब दो हजार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





