सुखु बोले मेने इस्तीफा नहीं दिया; योद्धा हूं-योद्धा की तरह लड़ूंगा, सुक्खू का दावा, 5 साल चलेगी कांग्रेस सरकार

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

28 फरवरी 2024

हिमाचल में पिछले दो दिन से जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को बड़ा बयान दिया और कांग्रेस सरकार की मौजूदा स्थिति स्पष्ट की। इस्तीफे की अटकलों में श्री सुक्खू ने कहा कि उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है। वह एक योद्धा हैं और योद्धा की तरह लड़ेंगे। जनता बेफिक्र रहे, सरकार पूरे पांच साल चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में बजट पारित होना है और यह होकर रहेगा।

जो विधायक गए हैं, वह भी हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि हम बहुमत साबित करेंगे। जीत हमारी ही होगी। मैं यह भी दावा करता हूं कि भाजपा तड़प क्यों रही है। अभी बजट पारित होना है, मैं कहता हूं वोटिंग करवाइए। किसके पक्ष में बहुमत आएगा यह जल्द ही पता चल जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि जो राजनीति दबाव बनाते हैं, उसका भी आने वाले समय में पर्दाफाश किया जाएगा।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news