# सुरक्षित हूं मैं अभियान के तहत जागरूक किए वाहन चालक |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

22 फरवरी 2023

जिला पुलिस सुरक्षित हूं मैं अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने को जागरूक कर रही है। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को चालक के साथ सवार को भी हैल्मेट पहनने और चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने को प्रेरित किया गया। बुधवार सुबह एएसपी हितेश लखनपाल के नेतृत्व में पुलिस ने धर्मशाला थाना के बाहर जागरूकता अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस स्टाफ के साथ-साथ एएसपी हितेश लखनपाल स्वयं दोपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को जागरूक करते नजर आए। इस अभियान के दौरान जो भी दोपहिया वाहन थाने के बाहर से गुजरे, उनमें चालक के पीछे बैठे सवार को भी हैल्मेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनकर और लिमिट स्पीड में वाहन चलाने का आहवान किया गया। इस दौरान एक महिला स्कूटी पर वहां से गुजरी, जिसने अपनी छोटी बेटीको भी हैल्मेट पहनाया था।

एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि पुलिस के सुरक्षित हूं मैं अभियान के तहत फैलाई जा रही जागरूकता के परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं। बहुत से लोगों पर अभियान का असर हुआ है और अभी यह अभियान 15 मार्च तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो, इसी के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। धर्मशाला के कॉलेज रोड और शैक्षणिक संस्थानों के आसपास भी जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news