
हिमाचल प्रदेश के शाहपुर के सिहोलपुरी निवासी सूबेदार मेजर पवन जरियाल (48) पुत्र गरजो सिंह बलिदान हो गए हैं। बलिदानी सैनिक पवन सीमा पर तैनात थे। सेना की तरफ से बलिदानी के परिवार को इस घटना की फौरी जानकारी दी गई है।
जानकारी मिली है कि सूबेदार मेजर पवन जरियाल दो महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। बलिदानी अपने पीछे पिता पूर्व सैनिक गरजो सिंह, पत्नी सुषमा देवी, पुत्र अभिषेक कुमार, बेटी अनामिका को छोड़ गए हैं। बेटा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है जबकि बेटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। बलिदानी के पिता भी सेना में थे। जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि एसडीएम शाहपुर को बलिदानी के घर भेजा गया है।





