सेंट ल्यूक्स स्कूल,सोलन का शानदार प्रदर्शन – स्टेट से नेशनल तक चमके खिलाड़ी





खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन 04 सितंबर 25
सोलन। सेंट ल्यूक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने सीबीएसई स्टेट लेवल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिला और स्कूल का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

🥇 एथलेटिक्स में गूंजा सेंट ल्यूक्स का परचम
उधव चंदेल (अंडर-19) – 1 गोल्ड, 1 सिल्वर

श्रेया कटोच (अंडर-19) – 1 सिल्वर

सुदीक्षा सिंह (अंडर-14) – 2 गोल्ड

पार्थ शर्मा (अंडर-14) – 1 सिल्वर

इन सभी छात्रों का चयन सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 10 से 13 सितंबर 2025 तक वाराणसी में आयोजित होगी।

🏏 क्रिकेट में भी दिखेगा दम
अंश राज चौहान (अंडर-19) – नॉर्थ ज़ोन सीबीएसई नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयनित।
यह प्रतियोगिता 1 से 15 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी, जिसमें भारत सहित 10 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे।

🙏 मार्गदर्शकों का योगदान
प्रधानाचार्य सिस्टर स्टेकलिन स्टेला और फादर पी. साहय राज के मार्गदर्शन के साथ-साथ कोच श्रीमती रीना देवी और आर.एल. बिष्ट की मेहनत ने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार किया।

सेंट ल्यूक्स परिवार ने सभी चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर शानदार सफलता की शुभकामनाएं दी हैं।
Share the news