सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

#खबर अभी अभी*

10 जनवरी 2023

सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सैन्य अधिकारी ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें पत्नी को मारने की वजह वैवाहिक जीवन में कलह को बताया। दंपती की लगातार काउंसलिंग भी चल रही थी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सेना भी अपने स्तर पर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक हिमाचल के शिमला निवासी निशांत परमार (40) सेना की सप्लाई डिपो (एएससी) बटालियन-507 में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात थे।

वह अपनी पत्नी देहरादून निवासी डिंपल सिंह तोमर के साथ फिरोजपुर कैंट में सरकारी कोठी में रहते थे। दोनों के बीच काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था। निशांत ने रविवार रात करीब आठ बजे के आसपास डिंपल के माथे पर गोली मार दी। उसके बाद निशांत अपने यूनिट दफ्तर गया। वहां मंदिर में माथा टेका और फिर एक जवान की सरकारी राइफल से गले के नीचे रखकर खुद को गोली मार ली।

#खबर अभी अभी*

Share the news