
खबर अभी अभी चंड़ीगढ़ ब्यूरो
27 फरवरी 2024

दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। मूसेवाला की मां चरण कौर गर्भवती हैं और वे अगले महीने बच्चे को जन्म देंगी। इस बात की पुष्टि गायक के ताया चमकौर सिद्धू ने की।
मूसेवाला की मां चरण कौर ने आईवीएफ की मदद से गर्भ धारण किया है और वे मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। फिलहाल अभी तक सारे नतीजे पॉजिटिव हैं। इस कारण मूसेवाला के अभिभावक पिछले कई महीनों से नजर नहीं आए हैं और न ही वे अपने बेटे के प्रशंसकों से मिले हैं। ताया चमकोर सिद्धू का कहना है कि वे परमात्मा से शुक्रगुजार हैं कि जल्द ही उनके घर नई खुशी का प्रवेश होने वाला है।
खबर अभी अभी चंड़ीगढ़ ब्यूरो





