#सोनिया गांधी के घर कांग्रेस की बैठक, शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर करेंगे चर्चा*

parliament session  congress congress meeting  sonia gandhi

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 दिसंबर 2022

 संसद सत्र से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शनिवार को बैठक कर संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। यह बैठक कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार शाम को होगी।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, निचले सदन में मुख्य सचेतक के. सुरेश, राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यह बैठक कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार शाम को होगी। संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से आरंभ होगा।

Share the news