
ख़बर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो
26 जून 2024
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य पीली धातु सोना की कीमतों में कमजोरी के रुख की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना की कीमतों में मामूली तेजी देखी गई. हालांकि, इसके उलट चांदी की कीमतों में करीब 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 70 रुपये की तेजी के साथ 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार के कारोबार में यह 72,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. उन्होंने बताया कि चांदी 400 रुपये की गिरावट के साथ 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. सोमवार के कारोबारी सत्र में यह 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.





