
सोलन में कल से ग्रीष्मोत्सव शुरू होगा। 8 दिन के इस कार्यक्रम में मिस्टर/मिस सोलन , किड्स मॉडलिंग 3 से 10 साल के बच्चों के लिए
इंटर स्कूल डांस कॉम्पिटिशन, ग्रुप डांस, सोलो डांस, सिंगिंग कॉम्पिटिशन भी होगा
इसके अलावा बेटी है अनमोल का इनाम 11,000 दिया जाएगा जिस बेटी ने हिमाचल में अच्छा काम किया हो।
पहली स्टार नाइट में पहाड़ी सिंगर अरुण जसटा और पंजाबी सिंगर विमल शर्मा
दूसरी स्टार नाइट में पंजाबी सिंगर मन्नत नूर, रेशम सिंह अनमोल, अश प्रीत रमन होंगे
तीसरी स्टार नाइट में पहाड़िय पंजाबी सिंगर श्रुति शर्मा और पहाड़ी व हिंदी सिंगर अजय भारद्वाज होंगे इसी के साथ इंटर स्कूल डांस कंपटीशन भी होगा
चौथी स्टार नाइट में सूफी सिंगर अनवर और सोलो डांस एंड सिंगिंग कंपटीशन होंगे
पांचवी स्टार नाइट पहाड़ी सिंगर हनी नेगी और किड्स मॉडलिंग के साथ होगी
छठी स्टार नाइट हिंदी और पंजाबी सिंगर गोपाल मुसाफिर बैंड और पहाड़ी और हिंदी सिंगर ममता भारद्वाज के साथ होगी
सातवें स्टार नाइट पहाड़ी सिंगर अजय भारद्वाज और अज्जू तोमर के साथ होगी
वहीं अंतिम दिन हिंदी और पंजाबी सिंगर शुभम और हिंदी और पहाड़ी सिंगर एसी भारद्वाज अपनी आवाज का जादू बिखरेंगे।





