सोलन का सत्यम अग्रवाल अपने पिता की तरह बनना चाहता है सर्जन डॉक्टर

  1. खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन          22 जुलाई 2022                सीबीएसई की दसवीं परीक्षा परिणाम में प्रदेश समेत देश के रेंक में जगह बनाने वाला सोलन का सत्यम अग्रवाल अपने पिता की तरह सर्जन डॉक्टर बनना चाहता है। सत्यम सैंटल्यूक्स स्कूल सोलन का विद्यार्थी है। जारी परीक्षा परिणाम में सत्यम ने 99.2 प्रतिशत अंक लेकर जिला सोलन का नाम रोशन किया है। सत्यम के पिता डॉ. संजय अग्रवाल सोलन शहर में अपना अस्पताल चलाते है। जबकि माता डॉ. सविता अग्रवाल ईएसआई प्राथमिक केंद्र चंबाघाट में तैनात है। सत्यम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अध्यापकों समेत सत्य साई बाबा को दिया है। सत्यम अग्रवाल ने बताया कि वह रोज सुबह शाम छह घंटे पढ़ाई करते थे। मोबाइल से दूर रहे। कोविड के बीच मजबूरन मोबाइल का प्रयोग करना पड़ा। लेकिन जैसे ही स्कूल खुले तो उसके बाद ऑफलाइन कक्षाएं लगानी शुरू कर दी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की है, कि पढ़ाई के समय अपना ध्यान पढ़ाई पर ही रखना चाहिए। इसमें चाहे आप एक या फिर आठ घंटे पढ़ाई करें। डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे ने कोई भी ट्यूशन या कोचिंग नहीं ली है। वह स्वयं ही अपनी पढ़ाई करता था। उनकी इस उपलब्धी पर सभी शहरवासियों ने बधाई दी है।
Share the news