सोलन : कुनिहार बी० एल० स्कूल कुनिहार में मनाया प्रेरणा दिवस

सोलन : बी० एल० सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ मध्य्पिक पाठशाला कुनिहार में में प्रेरणा दिवस धूमधाम से मनाया गया I जानकारी देते हुए विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने बताया की यह प्रेरणा दिवस विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है I इस वर्ष भी यह दिवस प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है I इस समारोह में विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की इनके साथ डा० गीतांश शर्मा सहायक प्रोफेसर शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन व् किरण लेखा सह सचिव विद्यालय प्रबंधन समिति वशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I मंच का सञ्चालन करते हुए शिवानी शर्मा व् विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों ने फूल मालाओं के साथ विद्यालय अध्यक्ष का भाव स्वागत किया I मुख्यातिथि ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई I उसके उपरान्त कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये I विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा व् सुषमा शर्मा को सभी अध्यापकों ने भेंट देकर सम्मानित किया और सभी अध्यापकों ने विद्यालय अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी I मुख्यातिथि विद्यालय अध्यक्ष ने सभी बच्चों को प्रेरणा दिवस की बधाई और इस आयोजन के लिए सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की इस प्रेरणा दिवस पर सभी बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए भंडारे के आयोजन किया गया था I इस अवसर पर उप- प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , सभी अध्यापक वर्ग और सभी बच्चे मौजूद रहे I

Share the news