सोलन के ऐतिहासिक ठोडो ग्राउंड में M I R फुटबॉल एकेडमी द्वारा 5 दिवसीय सटेट लेवल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

11 जनवरी 2023

 

सोलन के ऐतिहासिक ठोडो ग्राउंड में M I R फुटबॉल एकेडमी द्वारा 5 दिवसीय सटेट लेवल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। नवेद कोच ने बताया की इस टूर्नामेंट में 12 जिलों की टीमें भाग लेंगी और यह टूर्नामेंट लीग bases पर खेला जाएगा। सभी टीमों को 3, से 4 मैच खेलने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन सिर्फ हिमाचल के विद्यार्थियो के लिए किया गया है उन्होने बताया विजेता टीम को 31000 रूपये और उपविजेता को 21000 की राशि दी जाएगी। और सब से पहला मैच समर हिल और कुनिहार के बीच खेला जाएगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news