
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
16 मार्च 2023
आज के दौर में जहां युवा कंप्यूटर गेम्स और इंडोर गेम की ओर खिंचे जा रहे है वही कुछ युवा आज भी मैदानी खेलों में अपनी रुचि दिखा रहे है। सोलन के ऐतिहासिक मैदान में देव बडयोगी कप 2023 द्वारा ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।इस प्रतियोगिता में सोलन और सिरमौर की टीमें अपना जौहर दिखा रही है।
ज्यादा जानकारी देते हुए खिलाड़ियों ने बताया कि यह यह प्रतियोगिता 11 से 17 मार्च तक चलेगी और 17 मार्च को फाइनल्स खेले जायेंगे।और कहा की इस प्रतियोगिता में जितने वाले को 31हजार की राशि और ट्रॉफी दी जाएगी। वन्ही द्वितीय टीम को 15 हजार की राशि और ट्रॉफी दी जाएगी। उन्होंने बताया की लगभग 50से 60 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । और युवाओं को नशे और इंडोर गेम्स के साथ साथ मैदानी खेलो पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे मानसिक और शारीरिक दोनो विकास होते रहें।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





