
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
4 सितंबर 2023
रविवार को सोलन के कन्या विद्यालय में कुशाश खेल का कोचिंग सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमे 9 जिलो के सचीवो और 70 खिलाड़ीयों ने भी भाग लिया। स्कूली खेलों में कुशाश खेल के शामिल होने और आगामी राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के देख कर इसका आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पंकज धौरा रहे। जो स्वयं अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और समाज सेवा मे आगे रहते है।
उन्होने कहा कि खेल केवल खिलाडियों का शारिरिक विकास नही बल्की उनका मानसिक विकास भी करता है। और बच्चो मे आगे आने को कहा। बड़चढ़ कर खेल की अध्यक्षता कुराभ के अन्तराष्ट्रीय कोच देवेन्द्र विशेष्ठ ने कि। इस सेमिनार में चम्बा से आशिष कुमार, कागड़ा से अमीत कुमार मण्डी से कृष्ण लाल, ओम प्रकाश, बिलासपुर से पवन सोलन से सनी लाल्या, सुनिता ग्रोवर, शिमला से संजय शर्मा, विरेन्द्र सिंह, कुल्लू से हरदेव सिंह, विनय कुमार, हमिरपूर जिला से सुनील शामिल हुए। यह जानकारी संघ के चेयरमेन विरेन्द्र धन्य ने दी।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





