
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
28 फरवरी 2023
मंगलवार को सोलन के गर्ल स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शंडिल ने बतौर मुख्यातिथि और सीपीएस संजय अवस्थी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। स्कूल की छात्राओं ओर अध्यापकों ने मुख्यातिथि का स्वागत कतार बद्ध होकर तालियों के साथ किया। दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूल में नव निर्मित हाल का उद्घाटन भी स्वास्थय मंत्री द्वारा किया गया। उसके उपरांत स्कूल की ओर से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया गया। उसके बाद स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यकर्म प्रस्तुत किए। स्कूल के प्रधानाचार्या आभा चंदेल ने वर्ष भर में हुई तमाम गतिविधियों के बारे में विश्लेषण किया।स्कूल की पुराने हो चुके भवन को लेकर स्वास्थय मंत्री ने कहा की जल्द ही भवन का सर्वेक्षण किया जाएगा और भवन का पुर्ननिर्माण किया जाएगा।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





